आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: गदर 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही है। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ अपने दोस्ती और अनबन को लेकर बात की। अनिल ने कहा कि अमीषा अमीर परिवार से आती हैं, इस कारण उनके अंदर एटिट्यूड है, इसके बावजूद वह दिल की अच्छी हैं। अनिल ने यह भी कहा कि जब उन्होंने अमीषा को गदर: एक प्रेम कथा के लिए कास्ट किया था, तब उनकी एक्टिंग कुछ खास नहीं थी। दरअसल गदर 2 की रिलीज से पहले अमीषा ने डायरेक्टर अनिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने दावा किया था कि शूटिंग के दौरान कास्ट और क्रू के लिए मेकर्स की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि मेकर्स ने उन्हें फिल्म में काम करने के पैसे भी नहीं दिए। हालांकि, बाद में दोनों का झगड़ा खत्म हो गया।
अमीषा बड़े घर की बेटी हैं, उनका स्वभाव ऐसा ही है: अनिल
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अनिल ने अमीषा के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि किसी भी आर्टिस्ट को पैसा देना उनके हाथ में नहीं होता। उन्होंने कहा- ‘मेरा रिश्ता कभी किसी के साथ खराब नहीं होता। बहस हुई, सब कुछ ठीक भी हो गया। पिछली गदर के दौरान भी उनसे बहस हो गई थी।
अनिल ने आगे कहा- ‘अमिषा बड़े घर की बेटी हैं। उनका स्वभाव ऐसा है, लेकिन वह दिल की बुरी नहीं हैं। बड़े घर की बेटियों में थोड़ा एटिट्यूड होता है। हम लोग छोटे घर के लोग हैं, हम लोग प्यार मोहब्बत से रहते हैं। उनके अंदर एक अदा है, जो कभी-कभी गुस्से या बहस में बदल जाती है, लेकिन वह इंसान अच्छी हैं। जब हम पहली बार पहली फिल्म के लिए मिले थे तो हमारे बीच मतभेद थे। लेकिन अब वह ठीक हो गए।’
गदर के वक्त अमीषा बहुत अच्छी एक्ट्रेस नहीं थीं: अनिल
फिल्म मेकर ने यह भी माना कि जब अमीषा को गदर: एक प्रेम कथा के लिए कास्ट किया गया था, तब वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस नहीं थीं। उन्होंने कहा- ‘सकीना के लिए मैं चांद जैसे चेहरे वाली एक्ट्रेस चाहता था, लेकिन तब अमीषा की एक्टिंग कमजोर थी। एक और लड़की थी, जिसे हमने कास्ट करने के बारे में सोचा था, उसकी एक्टिंग अच्छी थी। अमीषा एक बड़े परिवार से आती थीं, लुक उनपर फिट भी बैठ रहा था।’
सकीना के रोल के लिए अमीषा को लेनी पड़ी थी ट्रेनिंग
अनिल बोले- ‘मुझे पता था हमें अमीषा को ट्रेनिंग देनी होगी। वह इस रोल के लिए ट्रेनिंग लेने के लिए तैयार भी हो गईं। वह चार या पांच घंटे के लिए मेरे पास आती थी। हम उनकी एक्टिंग पर काम करते थे। आखिरकार मैंने अमीषा को सकीना के किरदार में ढाल लिया, जिसे लोग आज भी याद करते हैं।