आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हाल ही में अभिषेक बच्चन ने बच्चन परिवार से जुड़े होने के प्रेशर और जिम्मेदारी को लेकर बात की। यूट्यूबर राज शमानी की पोडकास्ट में उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका जन्म बच्चन परिवार में हुआ है और उन्हें बच्चन फैमिली के नाम की लिगेसी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी का भी एहसास है।
बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या भी अक्सर बेटी आराध्या बच्चन को इस परिवार की लिगेसी का महत्व समझाती रहती हैं।
अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या की तारीफ भी की और कहा कि वो 11 साल की है लेकिन 25 साल ही लड़की जितनी समझदार है।
मैं जो कुछ भी हूं वो बच्चन सरनेम की वजह से हूं: अभिषेक
बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन ने कहा कि उन्हें इस बात का एहसास है कि उनके पिता अमिताभ बच्चन और उनके दादाजी हरिवंश राय बच्चन ने काफी संघर्ष के बाद बनाई है। उन्होंने कहा- मेरा सरनेम मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
मैं पूरी कोशिश करता हूं कि मैं अपने पिता का नाम रोशन कर सकूं और उन्होंने जो मिसाल कायम की है उसे आगे ले जा सकूं। मैं आज जो कुछ भी हूं वो अपने सरनेम की वजह से ही हूं। इस सरनेम के साथ जो शोहरत और फेम आज जुड़ी है वो मेरे दादाजी और मेरे पिताजी ने कमाई है। इस सरनेम को संभालना आसान नहीं है।
आराध्या को बच्चन सरनेम के भार का एहसास दिलाती हैं ऐश्वर्या: अभिषेक
अभिषेक बच्चन ने कहा कि उनका मानना है कि एक बेटे के नाते ये उनकी जिम्मेदारी है कि वो बच्चन परिवार का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा- यही वजह है कि मैंने अपने परिवार से अलग अपनी पहचान बनाने की कोशिश नहीं की। मेरी वाइफ भी अक्सर हमारी बेटी को यही समझाती रहती है। इस सरनेम का भार बहुत बड़ा है।
हम उस पर कोई प्रेशर नहीं बनाना चाहते लेकिन उसे पता होना चाहिए कि आज हम जो कुछ भी बन पाए हैं वो उसके पापा, उसके दादाजी और उसके परदादाजी की मेहनत की बदौलत ही है।
उसे ये चीजें समझना जरूरी है और उसे इन चीजों का सम्मान भी करना होगा ताकि वो कभी भी कुछ ऐसा न करे जिससे ये नाम खराब हो। वो ये सब समझती है और अपनी उम्र के हिसाब से काफी समझदार है।