आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल। अभिनेत्री रसिका दुगल ने अपनी उपस्थिती से विश्‍वरंग 2022 में चार चाँद लगा दिये। इस सत्र में उन्होंने ‘नई कहानियों का उभरता मंच- ओटीटी प्लेटफॉर्म’ के बारे में बात की।
रसिक दुगल को सुनने की उमड़ी भीड़। अपनी प्रिय अभिनेत्री को देखने के लिए भोपाल के लोगों में उत्सुकता दिखी।
डॉक्टर पल्लवी राव चतुर्वेदी के साथ बात-चीत में उन्होंने अपने सफ़र के बारे में भी बताया।