आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : IPL में रविवार को बेंगलुरु का प्लेऑफ यानी अंतिम चार में जाने का सपना टूट गया। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। ओपनर शुभमन गिल ने छक्का लगाकर गुजरात को जिताया। मैच में दो शतक बने। विराट ने 101 और गिल ने 104 रन बनाए।
मैच में कई मोमेंट्स ऐसे रहे, जिनकी चर्चा हो रही है। विराट का शतक होते ही अनुष्का शर्मा ने स्टैंड्स से फ्लाइंग किस दिया। वहीं, हार्दिक विराट से गले मिले। मैच के बाद राशिद खान ने विराट से ऑटोग्राफ लिया। कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार भी मैच देखने पहुंचे।मैच के ऐसे ही मोमेंट्स और उनका इम्पैक्ट आगे स्टोरी में हम जानेंगे…
कोहली का शतक, अनुष्का ने दी फ्लाइंग… फिर हार्दिक गले मिले
20वें ओवर में मोहित शर्मा की पहली बॉल पर सिंगल लेने के साथ ही विराट ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया। शतक लगाते ही स्टैंड्स में बैठी उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने उन्हें फ्लाइंग किस दी। अनुष्का ने सेंचुरी के बाद अपने दोस्तों के साथ बहुत खुश नजर आईं।
विराट IPL में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल के 6 शतक को पीछे छोड़ दिया। विराट के अब 6 शतक हो गए। विराट के सेंचुरी पूरा करने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान और टीम इंडिया में विराट के साथी हार्दिक पंड्या ने आकर उनसे गले मिले।
इंपैक्ट: विराट के शतक की बदौलत रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए।
- विराट 99 रन पर रनआउट होने से बचे
इससे पहले 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर विराट कोहली 99 के स्कोर पर आउट होने से बाल-बाल बचे। ओवर की आखिरी बॉल मोहम्मद शमी ने फुल टॉस फेंकी, अनुज रावत ने लॉन्ग-ऑन पर शॉट खेला और 2 रन लिए। दूसरा रन लेते समय कोहली के एंड पर डायरेक्ट थ्रो लगा। कोहली डाइव लगाकर क्रीज में पहुंचे। रीप्ले में नजर आया कि थ्रो लगने से पहले विराट क्रीज में आ चुके थे।
इम्पैक्ट: डाइव लगाने के कारण विराट 99 पर आउट होने से बच गए, उन्होंने लगातार दूसरे मैच में शतक पूरा किया और अपनी टीम का स्कोर 197 तक पहुंचाया।