आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा का कहना है कि उनकी फिल्म एंटी मुस्लिम नहीं है। अनिल शर्मा ने कहा कि फिल्म में यूनिटी दिखाई गयई है। अनिल का कहना है कि उनकी ऑडियंस मुस्लिमों में काफी बड़ी है। मुस्लिम ऑडियंस से उन्हें काफी प्यार है।
डायरेक्टर के मुताबिक, फिल्म में गीता और कुरान दोनों को स्वीकार करने की बात की गई है।
एंटी मुस्लिम कहने वाले फिल्म दोबारा देखें
अनिल शर्मा से पूछा गया कि क्या गदर-2 एंटी मुस्लिम है। जवाब में उन्होंने ईटाइम्स से कहा- कहां है एंटी मुस्लिम? ऐसी बातें करने वालों ने फिल्म ही नहीं देखी। ऐसी बातें कहने वाले फिल्म को दोबारा देखें। यह फिल्म न तो एंटी मुस्लिम और न ही एंटी पाकिस्तान।
हमने गीता और कुरान दोनों की बात की
अनिल शर्मा ने आगे कहा- यह एक मानवीय फिल्म है, हम तो यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि गीता और कुरान दोनों को स्वीकार करना चाहिए। हम लोगों ने तो एकता की बात कही है। हम लोगों ने फिल्म में मौसी का एक अच्छा कैरेक्टर भी दिखाया है। फिल्म में एक्ट्रेस की फैमिली ( जो पाकिस्तान में रहती है) को भी अच्छा दिखाया गया है।
फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है कि पाकिस्तानी जनरल वहां के हिंदुओं के सामने गीता और कुरान रखकर ऑप्शन देता है। अगर आदमी ने कुरान उठाया तब तो ठीक है, लेकिन गीता उठाया तो उसका सिर कलम कर देता है।
फिल्म के क्लाइमेक्स में तारा सिंह बने सनी देओल पाकिस्तानी जनरल को वही ऑप्शन देते हैं, हालांकि जनरल डर के मारे गीता उठा लेता है। तब तारा सिंह उससे कहता कि क्या दोनों धर्मग्रंथ साथ में नहीं उठा सकते थे।
बाहुबली-2 के रिकॉर्ड से चंद दूरी पर गदर-2
गदर-2 ने अब तक 508.97 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म कभी भी बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बाहुबली-2 के हिंदी वर्जन ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
बुधवार को गदर-2 ने 2.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। गदर-2 पठान और बाहुबली-2 के बाद तीसरी हिंदी फिल्म है, जिसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। अगर नई फिल्में रिलीज नहीं होतीं तो गदर-2 सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन सकती थी।