आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अनिल कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 40 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर अनिल ने सोशल मीडिया पर अपनी डेब्यू फिल्म ‘वो सात दिन’ की एक क्लिप शेयर की। साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया।

पलक झपकते ही निकल गए मेरे 4 दशक

इसे शेयर करते हुए अनिल ने कैप्शन में लिखा, ‘आज बतौर एक्टर और एंटरटेनर मैंने 40 साल पूरे कर लिए हैं। दर्शकों द्वारा स्वीकार किए जाने और प्यार पाने के 40 साल। कहते हैं कि जब आप कुछ ऐसा करते हैं जिसे आप प्यार करते हैं तो वक्त बहुत तेजी से गुजर जाता है। मेरे लिए कोई हैरानी की बात नहीं है कि इंडस्ट्री में मेरे 4 दशक पलक झपकते ही निकल गए। मैं जानता हूं कि मैं इसी के लिए बना हूं और यही मुझे करना है।’

पिता और भाई को कहा धन्यवाद

‘इस मुकाम तक पहुंचने में कई लोगों ने मेरी मदद की। मैं खास तौर पर अपने बापू साहब, मेरे भाई बोनी कपू और मेरे पिता सुरिंदर कपूर को मुझ पर विश्वास करने और मुझे पहला मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।’

नसीरुद्दीन और पद्मिनी का शुक्रगुजार हूं

‘मैं नसीरुद्दीन शाह और पद्मिनी कोल्हापुरे का भी हमेशा आभारी रहूंगा जिन्होंने एक न्यू कमर का इंडस्ट्री में स्वागत किया था। आज मैं जो कुछ भी हूं उसका श्रेय इन दिग्गजों और आप सभी से मुझे मिले प्यार और असेप्टेंस को जाता है।’

‘द नाइट मैनेजर पार्ट 2’ और ‘एनिमल’ में आएंगे नजर

अंत में अनिल ने लिखा, ‘इन 40 साल के पूरा होने के मौके पर मैं ‘द नाइट मैनेजर पार्ट 2’ और ‘एनिमल’ के साथ दो बेहद खास अवतारों में आपके पास आ रहा हूं। उम्मीद है कि आप मुझे वैसे ही प्यार और सपोर्ट करेंगे जैसे हमेशा से करते रहे हैं।’

भाई बोनी ने की जमकर तारीफ

अनिल की इस पोस्ट पर उनके बड़े भाई बोनी कपूर ने भी लंबा-चौड़ा कमेंट किया। बोनी ने लिखा, ‘तुम मेरे, रीना और संजय के लिए सबसे अच्छे भाई, हमारे माता-पिता के लिए सबसे अच्छे बेटे, सुनीता के लिए सबसे अच्छे पति और सोनम, रिया, हर्ष और आनंद के लिए सबसे अच्छे पिता रहे हो। जानता हूं कि तुम वायु के लिए भी सबसे अच्छे नाना रहोगे।’

जूही, शिल्पा और अभिषेक ने भी किया कमेंट​​​​​

बाेनी ने आगे लिखा, ‘यह आपका हार्ड वर्क, टैलेंट और ईमानदारी ही है जो जिसने 40 साल तक आपको सुपर स्टारडम दिया है। मुझे यकीन है कि यह कम से कम सौ साल तक बना रहेगा।’ बोनी के अलावा अनिल की इस पोस्ट पर जूही चावला, शिल्पा शेट्टी और अभिषेक बच्चन समेत कई एक्टर्स ने भी कमेंट किया।