प्रयागराज में राजू पाल की वर्षों पहले हुई हत्या के मुकदमे का अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के मामले में अतीक अहमद के लड़के एवं उनकी पत्नी के ऊपर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में ट्वीट कर कहा है कि अगर अतीक अहमद और उनका परिवार इसमें शामिल है और जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें पार्टी से बाहर किया जाएगा. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अतीक अहमद की पत्नी और बेटे बसपा में शामिल हुए हैं. बसपा की तरफ से उन्हें प्रयागराज मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है.
मायावती ने ट्वीट कर अतीक अहमद को सपा का प्रोडक्ट बताया. मायावती ने ट्वीट कर लिखा, “बीएसपी ने इसको गंभीरता से संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया है कि इस मामले की चल रही जांच में, इनके दोषी साबित होते ही शाइस्ता परवीन, पत्नी अतीक अहमद, को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जाएगा.”