आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बैठक की अध्यक्षता करते हुए पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने पिछले माह में समिति के सदस्यों द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। पाठराबे ने कहा कि समिति के सदस्य विभाग भारत सरकार की नीतियों और योजनाओं को लेकर चल रही गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने समिति के सदस्यों से अपील की कि उनके द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए जानकारी यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं। पाठराबे ने पत्र सूचना कार्यालय भोपाल की ओर से पिछले माह में चलाई गई गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी भी दी। इस मौके पर आंचलिक विज्ञान केंद्र के साकेत सिंह कौरव ने बताया कि आचंलिक विज्ञान केंद्र द्वारा भारत सरकार की नौ वर्ष में की गई उपलब्धियों के बारे में जन सामान्य को दी गई जानकारी के बारे बताया। आकाशवाणी के प्रादेशिक समाचार एकांश के प्रशांत शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की उपलब्धियों को श्रोताओं तक पहुंचाने के समाचार और कार्यक्रम प्रसारित किए गए । केंद्रीय संचार ब्यूरो के अजय उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 100वें संस्करण के संदर्भ में राजभवन में आयोजित प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के मनोज कुमार कुर्मी ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 17 और 18 जून को जी 20 से संबंधित कार्यक्रम सांची में आयोजित किया जाना है। आकाशवाणी के सचिन भागवत ने बताया कि आकाशवाणी भोपाल द्वारा फ्लैगशिप कार्यक्रमों को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। NITTTR भोपाल की प्रतिनिधि आर. प्रधान ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी पर प्रकाश डाला। सीआरसी, भोपाल के गणेश अरुण जोशी ने बताया कि उनके विभाग की ओर से डिजिटल इंडिया के संबंध में जन सामान्य तक जानकारी पहुंचाने के लिए कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। दूरदर्शन भोपाल के गोपाल मंडलोई ने बताया कि कार्यक्रम अनुभाग द्वारा फ्लेगशिप कार्यक्रमों की जानकारी दर्शकों तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। दूरदर्शन के प्रादेशिक समाचार एकांश के श्रीकांत सुकुमार ने बताया कि एकांश द्वारा कई कार्यक्रमों के आयोजन किए गए जिनमें मिनी कॉन्क्लेव मुख्य रहा। सीएसआईआर- एम्प्री के श्री आर.एस. अहिरवार ने कहा कि भारत सरकार की वैज्ञानिक प्रगति को जन-जन तक पुहंचाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। नवोदय विद्यालय समिति के लेखराज मीणा ने बैठक में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाए जाने की योजना है। नाबार्ड के महेश रायचंदानी ने बताया कि राजभाषा के उत्थान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा बहुचर्चित मैंगो फेस्टिवल भी आयोजित किया जा रहा है। आईईसी ब्यूरों की प्रमिला पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर विभाग द्वारा जिंगल और टॉक शो कराए जा रहे हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी माह में योग दिवस पर केंद्रित कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार किए जाएंगे।