आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ दूसरी बार शादी की है। अंकिता ने वेडिंग का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा, ‘फिर से शादी कर ली।’

अंकिता- विक्की का वेडिंग वीडियो

वीडियो में दोनों विदेश में क्रिश्चियन रीति- रिवाज से शादी कर रहे हैं। दोनों ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई, फिर विक्की घुटने पर बैठकर अंकिता को फूलों का गुलदस्ता देते हैं और उनके हाथ पर किस करते हैं।

इस दौरान अंकिता पिंक साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने पोनी टेल बांधा था और एक हैवी नेकपीस के साथ इस इस लुक को कम्पलीट किया। वहीं विक्की एक व्हाइट सूट में काफी डैशिंग लग रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

2021 में की थी शादी

अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर 2021 को अपने मंगेतर विक्की जैन के साथ शादी की थी। दोनों के शादी की कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अंकिता और विक्की ने एक-दूसरे को साल 2018 में डेट करना शुरू किया था। विक्की पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। इससे पहले अंकिता ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को डेट किया था।