आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बीज उत्पादक एवं विपणन संघ मर्यादित भोपाल(बीजसंघ) की अठाहरवीं आम सभा आयोजित की गई स्थान सुभाष यादव भवन टी टी नगर भोपाल जिसकी अध्यक्षता बीजसंघ के अध्यक्ष कैविनेट मंत्री अरविन्द भदौरिया द्वारा की गई जिसमें बड़ी संख्या में बीज उत्पादक सहकारी समितियों के प्रतिनधि बीज उत्पादक किसान सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से आमसभा में समलित होने भोपाल आये आमसभा में प्रबंध संचालक ए के सिंह व प्रदेशिक कृषक बीज उत्पादक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल गौड़ द्वारा अध्यक्ष मंत्री अरविन्द भदौरिया का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागतं किया गया प्रबंध संचालक द्वारा वार्षिक आय वय सभा में प्रस्तुत किया गया जो सभा ने पारित किया फिर बीज उत्पादक सहकारी समितियों के प्रतिनिधियो ने मंत्री अध्यक्ष से एक सुर में अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारी बीज उत्पादक समितियों का कृषि विभाग द्वारा विगत तीन बर्षो से भुगतान नहीं किया गया है जो कृषि विभाग ने अपनी योजनाओं अन्नपूर्णा सुरजधारा की लक्षय पूर्ति हेतू हमारी समितियों से प्रमाणित बीज खरीदा था पैसा नही मिलने के कारण समितिया अपने सदस्य बीज उत्पादक किसानों का पैसा नहीं दे पा रही है इस कारण बीज उत्पादक किसान बहुत परेशान है और बीज उत्पादन कार्यक्रम नही ले रहा समितिया बंद होने की कगार पर आ गई है और कुछ बंद भी हो गई है जिसपर मंत्री अरविन्द भदौरिया द्वारा सभी प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया गया कि वह स्वयं कृषि विभाग व वित्त विभाग के मंत्रियों व प्रमुख सचिवों से चर्चा कर आवश्यक हुआ तो मुख्यमंत्री से बात कर समितियों का तीन बर्ष से लंबित भुगतान करायेगे ताकि बीज उत्पादक समितिया बीज उत्पादन करती रहे ताकि प्रदेश में कभी बीज की किल्लत न हो सभी उपस्थित सदस्यों ने मंत्री को धन्यवाद देते हुए निवेदन किया कि 10 कार्यदिवस में भुगतान हो जावे तो बहुत अच्छा होगा।