बोस्टन । रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर (एसएंडपी) ने विदेशी कर्ज चुकाने की रूस की क्षमता के अपने अनुमान को घटा दिया है। कंपनी की तरफ से यह अनुमान दर्शाता है कि रूस पिछले एक दशक से अधिक समय में पहली बार विदेशी ऋणों को चुकाने में विफल हो सकता है।

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने रूस की कर्ज चुकाने की क्षमता रेटिंग को घटाकर जारी किया है। उसने यह अनुमान तब घटाया है जब रूस ने विदेशी बॉन्ड का भुगतान करने की व्यवस्था डॉलर की बजाय रूबल में कर दी थी। कंपनी ने कहा कि उसे उम्मीद नहीं है कि रूस तीस दिनों की छूट अवधि के भीतर रूबल को डॉलर में बदल पाएगा।